रेडी टू ईट बनाने वाले जगहों पर लगायें सीसीटीवी कैमरा : फुटेज देखकर भुगतान करने के निर्देश

कलेक्टर ने स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास , आदिवासी विकास विभाग की ली बैठक
काकाखबरीलाल,कोरबा 14 जून 2019
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने गुरूवार को स्वाथ्य, आदिवासी विकास एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक लेकर जिले में संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा नवजात शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं में व्याप्त कुपोषण से मुक्ति के निर्देश के अनुक्रम में कोरबा जिला में कुपोषण मुक्ति को लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी स्वसहायता समूहों द्वारा तैयार किए जाने वाले रेडी टू ईट निर्माण स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर उसकी फुटेज देखकर भुगतान के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि रेडी टू ईट में आवश्यक सामग्री मिलाई जा रही है या नहीं इसे अवश्य देखें। किसी प्रकार की शिकायत है तो समूह को तुरंत पृथक करें। कलेक्टर ने डीडीओ श्री आनंद प्रकाश किस्पोट्टा को निर्देशित किया कि समूह के कार्यों का क्रास चेक अवश्य करें।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल के रूप में परिवर्तित किया जाए। सभी केंद्र स्वच्छ, आवश्यक साज सज्जा, बच्चों की बैग की उपलब्धता सुनिश्चित हो तथा बच्चों को दिए जाने वाले रेडी टू ईट को चिकित्सकों, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा परीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों को संतुलित प्रोटीनयुक्त आहार एवंउपचार पर ध्यान देने के निर्देश देते हुए बच्चे के स्वास्थ्य में गुणात्मक सुधार व सामान्य विकास की दर सुनिश्चित करने, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को समन्वय कर कार्य योजना तैयार कर ग्राम स्तर पर नामजद जानकारी संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कुपोषित बच्चों के बेहतर उपचार के सााि उसे माता एवं सहयोगी के साथ पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कर पूरक आहार देने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। सीएमएचओ ने प्रत्येक बुधवार को स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में तैयार कार्ययोजना की जानकारी बताई।
उन्होंने जिले में आर.बी.उस.के.टीम द्वारा माह अप्रैल से आज दिनांक तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में कब-कब कितने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है की जानकारी प्रतिवेदित करने हेतु महिला बाल विकास विभाग को निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिले के 01 से 05 वर्ष तक उम्र के समस्त कुपोषित बच्चों का उपचार संतुलित प्रोटीन युक्त आहार एवं उपलब्ध औषधियों के द्वारा उपचार हेतु सी.एच.सी. कटघोरा में न्यूनतम संदर्भित किये गये कार्यों को लेकर बाल विकास परियोजना अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास कोरबा को निर्देश दिए।साथ ही आगामी माह में एन.आर.सी. के बेड आक्यूपेंसी अनुरूप कुपोषित बच्चों के संदर्भ नहीं होने पर संबंधित सीडीपीओ के एक इंक्रीमेंट रोके जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जुलाई माह के तीसरे-चौथें सप्ताह में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जनसामान्य का सिकलिंग परीक्षण कराने एवं सिकलिंग मरीजों के परिवारों की सूची/रिकार्ड संधारित रखने के निर्देश दिए। बैठक में समीक्षा के दौरान जिला चिकित्सालय कोरबा मेें कार्यरत चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के निर्धारित दायित्वों के नियमित मॉनिटरिंग करने एवं बायोमैट्रीक मशीन की स्थापना के साथ ही अस्पताल में उपचार हेतु ओ.पी.डी. एवं आई.पी.डी.के मरीजों को चिकित्सकों द्वारा की जा रही उपचार सेवायें, आपरेशन दवाई वितरण तथा अस्पताल में वार्ड,शौचालय साफ-सफाई एवं अन्य गतिविधयों मानटरिंग हेतु साफ्टवेयर स्टॉल कर दैनिक रिपोर्टिंग हेतु पूर्व दिए गए निर्देश के पालन नहीं होने पर सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय कोरबा को एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में समीक्षा के दौरान संचालित सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लक्ष्य के विरूद्व शत प्रतिशत उपलब्धि हेतु प्रगतिबद्वतात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।























