बस स्टैंड के बजाय सड़क पर खड़े हो रही हैं बस

छत्तरसिंग पटेल,सरायपाली.नगर का बस स्टैंड न सिर्फ अर्तराजीय है बल्कि रायगढ़, रायपुर, कोरबा को भी जोड़ता है, लेकिन यहाँ कोई ऐसा सिस्टम नहीं है जिसके कारण बस स्टैंड में यहाँ कोई बसे खडी़ हो. इसके लिए नगर पालिका व पुलिस एक दूसरे से बात करेगे कह कर टाल रहे हैं, लेकिन समस्या जस का तस है. मुख्य मार्ग पर यात्रियों को बैठाया जा रहा है.रायपुर से आने वाली बसे सड़क किनारे यात्रियों को चढा़ते व उतारते है.उडी़सा कि ओर से चलने वाली सभी बसे सड़क किनारे खडी होती है.बस स्टैंड के अंदर पुरी विरानी है.यहां ज्यादातर बसे खराब व रिपेयरिंग के लिए बसे खडी़ रहती है.
सीएमओ के एस नायक का कहना है कि बस स्टैंड में पानी व टायलेट कि ब्यवस्था है, बस वाले ज्यादा सवारी मिलेगी इस लिए बाहर खड़े करते हैं, तथा रायपुर से आने वाली बसे किनारे में सवारियों को उतार देते हैं. बस स्टैंड का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है, अंदर का यात्री प्रतिक्षालय भी अच्छा है.
अंदर बसो को खड़े कराने की जिम्मेदारी पुलिस की होनी चाहिए हम पुलिस से बात करेगे.
अब देखना होगा कि इस समस्या पर किस प्रकार लगाम लगती है.
























