शादियों के कारण मतदान से वंचित हो सकते हैं मतदाता

सरायपाली. लोकसभा चुनाव तिथि में ढेरो शादी कि वजह से मतदाताओ को वंचित होना पड़ सकता है.इस अंचल में 12 अप्रेल से 18 अप्रेल तक शादी कि भरमार है . ठीक लोकसभा चुनाव के कारण इस बार कई मतदाताओं कि चुनाव से वंचित होने कि आशंका नजर आ रही है. दरसल शादी का लगन पहले से तय हो जाने तथा चुनाव तिथि बाद में घोषित होने के कारण शादी को आगे पीछे कर पाना मुश्किल हो गया. शादी तय कराने वाले लोग भी चुनाव तिथि को छोड़कर शादी तय करते हैं लेकिन इस बार कई शादियां ठीक चुनाव के समय हो रही है. वर्तमान में चुनाव के साथ शादी का माहौल अधिक चल रहा है.ग्रामीण क्षेत्रों में खरीफ सीजन की खेती का समाप्त हो जाने के बाद इस क्षेत्र में लोग शादियो में ब्यस्त रहते हैं.
एसडीएम को दे रहे हैं आवेदन
कुछ शादी कराने वाले तो बारात मे गुजरने वाले वाहन पर किसी प्रकार की दिक्कत न आये इसके लिए गुहार लगा रहे हैं. ऐसे लोगों ने बताया कि विवाह की तिथि पहले से हि तय हो चुकी है. मतदान तिथि बाद में घोषित किया गया है. सभी तैयारी पहले से हो चुकी है, चुनाव हो जाने के कारण गाजे-बाजे से लेकर कई ब्यवस्था के लिए अनेक समस्या आ रही है।
छत्तरसिंग पटेल की रिपोर्ट

























