
उपभोक्ताओं के घर समय पर नहीं पहुंच रहा है बिजली का बिल
सरायपाली,बसना।शहर के 50 फीसदी घरों में नहीं हो रही रीडिंग विभाग भेज रहा है मनमाना बिल
समय पर बिजली का बिल भुगतान न करने पर बिजली विभाग के अधिकारी आए दिन उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटने की धमकी देते रहते हैं,पर खुद विभाग की ओर से ही बिजली बिल नहीं भेजा जा रहा है। इसी कारण विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद विगत एक वर्ष से जिले के कई स्थानों में उपभोक्ताओं को बिजली का बिल नहीं मिल पा रहा है,जिससे कारण उपभोक्ताओं ओर विभाग के कर्मचारियों की हर दिन कहा सुनी हो रही है।विभाग की रिडिंग व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई है कार्यालय में लंबी-लंबी लाइने लग रही है,आये दिन विवाद हो रहा है,उपभोक्ताओं का कहना है कि समय पर बिजली बिल नहीं मिलने से उन्हें फरवरी महीने में पेनाल्टी के साथ ही बिल जमा करनी पड़ेगी।छत्तीसगढ़ राज्य विधुत मंडल द्वारा निजी कंपनी सूरज एसोसियेट को सही मायने में मीटर रीडिंग करने का ऑर्डर दिया है,बावजूद इसके उपभोक्ताओं को बिजली का बिल समय पर नहीं भेजा जा रहा।समय पर रीडिंग नहीं होने से उपभोक्ताओं के अलावा विभाग को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विभाग का खामियाजा भुगत रहे उपभोक्ता
निजी कंपनी की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को अधिक बिल भुगतान करके भुगतना पड़ रहा है।बिजली विभाग के जिम्मेवार अधिकारी के आदेश के बावजूद जिले में करीब 50 प्रतिशत से अधिक घरों में मीटर रीडिंग समय पर नहीं हो पा रही है। देखा जाए,तो विभाग की ओर से टाइम पर बिल नहीं जमा करने पर स्थायी काटने का नियम तो बना दिया गया पर बसना व इससे जुड़े ग्रामो के कई क्षेत्रो में रहने वाले उपभोक्ताओं को रिडिंग न होने से हर महीने बिजली का बिल नहीं मिल पा रहा है।
रेवेन्यू कलेक्शन पर पड़ रहा असर
मीडर रीडर की अनदेखी से कंज्यूमर्स को इन दिनों दो- चार होना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि उपभोक्ता खुद बिजली ऑफिस या फिर सब स्टेशन पर जाकर रीडिंग बताकर बिल दे रहे हैं।घरों में समय पर मीटर रीडिंग नहीं होने से उपभोक्ताओं के साथ ही विभाग को भी परेशानी हो रही है।उपभोक्ता को बिजली का बिल नहीं मिलने से इसका सीधा असर वसूली कलेक्शन पर पड़ता है, जो बिजली कंपनी पहले से ही घाटे में चल रही है.
दो माह से नहीं मिल रहा बिल
क्षेत्र के कई ऐसे कंज्यूमर्स हैं, जिनको पिछले दो माह से बिजली का बिल नहीं मिल पा रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि रीडर मीटर रीडिंग करने दो महीनों से नहीं आ रहे हैं। वहीं,इन दिनों कई एरिया में नया मीटर लगाया गया है जिसकी रीडिंग उपभोक्ताओं को देखने में परेशानी हो रही है। इस वजह से उपभोक्ता को जहां दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अंदाज लगाकर ही लोग बिजली विभाग के कार्यालय व सब स्टेशन जाकर बिल जमा कर रहे हैं.
में राम जानकी मंदिर समिति का अध्यक्ष हूँ,पिछले कई माह से समय पर बिजली पर बिल नहीं भेजा जा रहा है,इसलिए पेनाल्टी से बचने के लिए खुद ही हर महीने की रीडिंग नोट कर बसना के विधुत स्टेशन पर जाकर बिजली का बिल जमा करता हूं।
अशोक जोशी,अध्यक्ष रामजानकी मंदिर बसना
पिछले 1 वर्ष से मेरे घर पर मीटर रीडिंग नहीं हुई है,जिसके कारण मेरे द्वारा पेनाल्टी सहित 48300 रु. का बिजली बिल भरा गया मीटर रीडिंग को लेकर मैंने कई बार बिजली ऑफिस में शिकायत किया,पर वहां पर सिर्फ आश्वासन दिया जाता है।
यूनुस खत्री ,शहरी उपभोक्ता बसना
इस सम्बंध में बसना के असिस्टेंट इंजीनियर बी.सी.सिंह से फोन पर कई बार सम्पर्क करने का प्रयत्न किया गया,लेकिन उनके द्वारा फोन को नही उठाया गया।
बिजली विभाग की ओर से पहले हर माह मीटर रीडिंग ली जाती थी,पिछले कुछ वर्षों से विभाग के द्वारा फ़ोटो स्पाट बिलिंग बिजली चोरी को रोकने हेतु की गई है ,स्पाट बिलिंग कार्य करने का ठेका प्रदेश स्तर पर होता है जिसमे निजी ठेकेदारो से काम लिया जाता है हमारे यहाँ अप्रेल 2018 से सूरज एसोसियेट भिलाई फर्म को काम दिया गया है,यदि फ़ोटो स्पॉट बिलिंग में कोई समस्या आ रही है तो में तुरंत ही ठेकेदार को नियमित बिलिंग के लिए कह देता हूं ओर उक्त ठेकेदार पर विभागीय कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा
गौरव उइके
कार्यपालन अभियंता
सरायपाली डिविजनल cspdcl

























