कल्पना नर्सिंग होम कर्राभौना/भंवरपुर : सुप्रसिद्ध डॉ. अशोक कुमार पटेल एम. डी. आयु पंचकर्म 06 अप्रैल को रहेंगे उपस्थित घुटने का घीस जाना, गेप आ जाना, पैरो का सुन्न पड़ना, गठियावत, आमवात , लकवा, कमर व पीठ दर्द, माइग्रेन, बंध्यता, तनाव आदि विभिन्न चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं

कल्पना नर्सिंग होम@भंवरपुर/कर्राभौना। भंवरपुर क्षेत्र में लगातार सुविधाओं का विस्तार होते जा रहा है। भंवरपुर के पास बसना रोड़ कर्राभौना में कल्पना नर्सिंग होम क्षेत्र के लोगों के लिए काफी सुविधा मुहैया करा रही है। इसी तारतम्य में सुप्रसिद्ध डॉ. अशोक कुमार पटेल “एम.डी. (आयु) पंचकर्म” RGUHS Banglore दिनांक 06 अप्रैल दिन रविवार को कल्पना नर्सिंग होम कर्राभौना( भंवरपुर) में उपस्थित रहेंगे जहां आज आकर आप निम्न चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं –
घुटने का घीस जाना, गेप आ जाना, पैरो का सुन्न पड़ना, सूजन आना, गठियावत, आमवात , लकवा, सियाटिका, स्लिप डिस्क, स्पोन्डलाडिटिस, फ्रोजन सोल्डर, कमर व पीठ दर्द, माइग्रेन, बंध्यता, तनाव, मोटापा, आंखों के चश्में का नंबर कम
- दिनांक – 06 अप्रैल दिन – रविवार ( पहला एंव तीसरा रविवार को उपलब्ध)
- इसके अलावा सोनोग्राफी, डिजिटल एक्सरे, 24/7 घण्टे चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ आपके क्षेत्र में कल्पना नर्सिंग होम सेवारत है।
पता – कल्पना नर्सिंग होम कर्राभौना ( भंवरपुर), भंवरपुर से 2 किलोमीटर आगे बसना रोड़ में, महासमुंद ( छ. ग.)
अधिक जानकारी एंव अग्रीम पंजीयन के लिए संपर्क करें – पी .एल. बरिहा 7974154764 | 9202133358