बसना: बाईक की ठोकर से यूवक की मौत

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत बाईक चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते पैदल जा रहे यूवक को ठोकर मार दी जिससे ईलाज के दौरान यूवक की मौत हो गई।धनेश्वर यादव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम कलकसा का रहने वाला है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 03/04/2025 के रात्रि 08-40 बजे के आसपास छोटे भाई मनेशर यादव खाना खाकर धरम सिंग सिदार के साथ खेत में चल रहे बोर पंप को देखने के लिये पैदल जा रहे थे और बसना पदमपुर रोड ठाकुरदीया के आगे पहुंचे थे कि गढफुलझर की ओर से आ रही मो0सा0 एचएफ डिलक्स क्रमांक CG06GS9996 के चालक माधव नागेश निवासी लमकसा द्वारा अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर छोटे भाई मनेशर यादव को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, एक्सीडेंट करने से सिर एवं दाहिना पैर में चोट आने पर धरमसिंग सिदार ने फोन कर सूचना दिये तब स्वयं एवं गावं के अन्य लोगो के साथ घटना स्थल पहुंचकर देखा तो मो0सा0 का चालक माधव नागेश को भी चेहरा में चोट लगा था व मो0सा0 वही पर पडा था। तब 108 वाहन से छोटे भाई मनेशर यादव को ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल बसना लेकर आये और ईलाज के दौरान छोटे भाई की मृत्यु हो गई पुलिस ने106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।