भाई के मजदूरी पैसा से काट लेना कहने पर चम्मच से मुह पर वार
बसना@ काकाखबरीलाल । आरक्षी केद्र में आकाश यादव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम पिरदा में रहता है कक्षा पांचवी तक पढा है मजदूरी का काम करता है भाई विकास यादव रामा होटल पिरदा में काम करता है कि दिनांक 20/10/2024 के सुबह 08 बजे रामा होटल भाई विकास यादव के पास पैसा मांगने के लिये गया था वहां ट्रे में रखे 02 नग समोसा को उठाकर पाकिट में भरकर होटल मालिक पवित्र प्रधान को मेरे भाई के मजदूरी पैसा से काट लेना कहां तब पवित्र प्रधान द्वारा पिच (बडा चम्मस) में मुंह के पास मार दिया जिससे होठ में चोट आकर खुन निकल गया एवं सिर में चोट आया है उसके बाद अपने घर चला गया और डायल 112 को फोन कर 112 वाहन आकर ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल बसना में छोडे है मारपीट की घटना को विकास यादव एवं अन्य लोग देखे है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।