सिघोड़ा: घर से स्कूटी पार
सिघोड़ा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में हरप्रीत कौर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बटकी में अपने पिता बलविंदर सिंह के मकान में विगत चार वर्ष से पति मनप्रीत सिंह के साथ रहती है। घरेलु काम करती है। दो बच्चे और एक बहन भी घर में रहते है। पति व पिताजी ट्रक चालक है जो बाहर ट्रक चलाने गये है। दिनांक 01.09.2024 को रात्रि 09 बजे खाना खाकर सपरिवार सो गये थे बाहर का दरवाजा अंदर से बंद किया था स्वयं की होण्डा एक्टीवा 5Gस्कूटी क्रमांक CG 06 GW 7771 को कमरा अंदर रखी थी दिनांक 02.09.2024सुबह 05 बजे उठी तो देखी कमरा अंदर रखे स्कूटी नही थी और घर से बाहर के लिए दरवाजा खोलना चाही तो दरवाजा बाहर से बंद था। कोई अज्ञात व्यक्ति घर अंदर रात्रि में घुसकर घर कमरा में रखे स्कूटी को चोरी कर घर के दरवाजा को बाहर से बंद कर स्कूटी क्रमांक CG 06 GW 7771 कीमती 100000 रूपये चोरी कर ले गया है। पुलिस ने 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.