सिंघोडा
सिंघोड़ा:मोटर सायकल से महुआ शराब परिवहन करते युवक धरा गया
सिंघोड़ा ( काकाखबरीलाल).पुलिस ने पतेरापाली से सहजपानी जाने वाले मार्ग पर मोटर सायकल से 50 लीटर महुआ शराब का परिवहन करते युवक को पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रविलाल सेठ पिता गोपाल सेठ उम्र 42 वर्ष अपने मोटर सायकल से 50 लीटर महुआ शराब कीमती 10 हजार रूपए का परिवहन कर रहा था। जिसे पतेरापाली-सहजपानी मार्ग पर घेराबंदी कर सिंघोड़ा पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त वाहन कीमती 50 हजार रू. को भी जब्त किया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।