महासमुंद : कलेक्टर मलिक ने सुनी आवेदकों की मांग एवं समस्याएं
कलेक्ट्रेट में आयोजित जन चौपाल में कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही एवं शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जन चौपाल में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 34 आवेदकों ने अपनी मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर रवि साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने कहा।
आज जन चौपाल में प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर ग्राम जामजुड़ा के श्री धनमेत साहू एवं पुराना रावण भाठा महासमुंद की श्रीमती देववती देवांगन ने कलेक्टर के हाथों आवेदन सौंपा। इसी प्रकार वृद्धापेंशन का लाभ दिलवाने हेतु ग्राम कन्हारपुरी की श्रीमती राधा बाई यादव, नयापारा महासमुंद के श्री पूरन बघेल एवं ग्राभ जेराभरन के श्री अरखित साहू ने अपने आवेदन सौंपे। इसके अलावा ग्राम बिहाझर के श्री कोमल साहू ने पी.एम. मुद्रा लोन स्वीकृत कराने आवेदन दिया। साथ ही जाति प्रमाण पत्र, अवैध कब्जा हटाने, स्वस्थ भारत मिशन के तहत शौचालय राशि दिलाने आवेदकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया