सरायपाली@काकाखबरीलाल। सराईपाली क्षेत्र में भंवरपुर सहित आसपास के सैकड़ो गावों में शाम 4 बजे से लाईट नहीं है जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों गांव 5-6 घण्टों से अंधेरे में है। मिली जानकारी अनुसार 33 केवी में फॉल्ट होने की वजह से अचानक आज शाम 4 बजे से पूरे क्षेत्र में लाईट कट गया है जिस कारण लोगों का जनजीवन बुरी तरीके से प्रभावित हो रहा है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम और आंधी तूफान के कारण 33 केवी में कहीं फॉल्ट आ गया है जिसको विद्युत विभाग के द्वारा सर्च किया जा रहा है। जैसे ही फॉल्ट मिलता है तो लाइन की व्यवस्था फिर से क्षेत्र में सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।
पीने के पानी सहित गर्मी से लोग हुए परेशान
पिछले 5-6 घण्टों की लाईन नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीने के पानी के लिए लोगों को भारी मसक्कत करना पड़ रहा है साथ ही हल्की बारिश ने लोगों के लिए उमस और गर्मी भी बड़ा दी है।