नौकरी

NHAI में मैनेजर-एचआर और एडमिन के पदों पर भर्तियां निकली

अगर आपके पास एमबीए की डिग्री है और नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे हैं, तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मैनेजर-एचआर और एडमिन के पदों पर भर्तियां निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

उम्मीदवार जो भी एनएचएआई के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे 27 मई तक या उससे पहल अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से मैनेजर-एचआर और एडमिन के पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों पर अप्लाई करने की सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए इन तमाम खास बातों को गौर से पढ़ें.

एनएचएआई के इस भर्ती के लिए कौन कर सकता है आवेदनएनएचएआई भर्ती 2024 के तहत भरे जाने वाले पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

एनएचएआई में चयन होने पर मिलने वाली सैलरीएनएचएआई भर्ती 2024 के लिए जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 17.42 लाख रुपये दिए जाएंगे.

एनएचएआई में नौकरी पाने की आयु सीमाजो भी उम्मीदवार NHAI भर्ती 2024 के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे. साथ चयनित उम्मीदवार को दिल्ली में पोस्टिंग दी जाएगी. हालांकि विभाग की आवश्यकताओं के आधार पर भारत में कहीं भी स्थानांतरित किया जा सकता है.

एनएचएआई में ऐसे करें आवेदनएनएचएआई के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उन्हें निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म को भरकर सभी प्रासंगिक डॉक्यूमेंट्स के साथ hr.nhipmpl@nhai.org पर ईमेल के जरिए भेज सकते हैं.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!