बसना

बसना: मकान का ताला तोड़कर कीमती सामान ले उडे़ चोर

बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में नीलांबर बेहरा  ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम केरामुडा में रहता है खेती किसानी का काम करता है  तीन भाई है तीनो भाई अलग अलग रहते है तीनो भाई का मकान आसपास में है छोटा भाई अरूण कुमार बेहरा स्वास्थ्य ठीक नही होने से करीबन 15 दिन पूर्व अपने मकान में ताला बंद कर ईलाज कराने बलांगीर उडिसा गया है। जिसके घर की देखरेख करता हू कि दिनांक 04/05/2024 के रात्रि करीबन 10-00 बजे अरूण के मकान जिसमे ताला लगा था जिसे देखकर  अपने घर सोने चला था कि अगले दिनांक 05/05/2024 के सुबह 06 बजे जाकर देखा तो  भाई अरूण बेहरा के मकान के बाहर दरवाजा का ताला टुटा हुआ है  परिवार वालो को अवगत कराया और परिवार एवं अन्य लोगो के साथ अंदर जाकर देखा तो कमरा का ताला भी टुटा हुआ है तथा कमरा अंदर का सामान बिखरा हुआ आलमारी भी खुला है चोरी हो जाने की शंका होने पर छोटे भाई अरूण कुमार बेहरा से फोन से बात कर घटना के बारे में बताया। भाई बहु शोभा बेहरा बतायी कि कमरा अंदर के अलमारी में सोने का हार, टाप, नथनी पुरानी इस्तेमाली वजनी करीबन 25 ग्राम एवं चांदी का पैरपट्टी पांच जोडी, कमरपट्टी एक नग पुरानी इस्तेमाली वजनी करीबन 170 ग्राम एवं नगदी रकम 35,000 रूपये को रखना बतायी उसके बाद हम लोगो के द्वारा तलाशने पर उक्त ज्वेलरी सामान एवं नगदी रकम आलमारी अंदर नही था तथा किचन के साथ रखा LED TV भी नही था। जिसे कोई अज्ञात चोर  छोटे भाई अरूण कुमार बेहरा के मकान का ताला तोडकर घर अंदर प्रवेश कर सोने का हार, टाप, नथनी पुरानी इस्तेमाली वजनी करीबन 25 ग्राम कीमती 1,20,000 रूपये एवं चांदी का पैरपट्टी पांच जोडी, कमरपट्टी एक नग पुरानी इस्तेमाली वजनी करीबन 170 ग्राम कीमती 30,000 रूपये, एक नग पुरानी LED TV कीमती 10,000 रूपये एवं नगदी रकम 35,000 रूपये जुमला कीमती 1,95,000 रूपये को चोरी कर ले गया है।   पुलिस ने380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!