सरायपाली

सरायपाली:मोटर सायकल एवं ट्रेक्टर में आग जानिए मामला

सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में घासीराम   साव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह   कक्षा 5 वीं तक पढा है। कृषक  है  । कि दिनांक 11.03.24 को  अपने पत्नि, पुत्र भारत साव के साथ रात्रि खाना खाकर अपने अपने कमरा में सो गये रात्रि लगभग 01.00 बजे  लडका भारत को 03 लोगो ने दबोच कर आये और मेरे कमरा के दरवाजा को पैर से मारा जो पहले से किसी के द्वारा बाहर से बंद कर दिया गया था खोल नहीं पाया कमरा के खिडकी से देखा तो  लडका को 03 नकाब लगाये हुये व्यक्ति पकडे थे और उसे बाहर ले गये कुछ ही समय बाद  लडका कमरा का दरवाजा खोला बाहर आंगन में आया तो घर के बगल में ही रखे मोटर सायकल एवं ट्रेक्टर में आग लगा था आग किसने लगाया देख नहीं पाया  कि तत्काल शौचालय के पास रखे बाल्टी से पानी लाकर ट्रेक्टर में लगे आग को बुझाये और देखते ही देखते  मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GJ 8679 एवं ट्रेक्टर महिन्द्रा क्रमांक CG 04 DM 7921 जल गया ट्रेक्टर सीट एवं छतरी ही जला है । आगजनी से  लगभग 55,000 रू0 का आर्थिक नुकसानी हुआ है। पुलिस ने435-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!