महासुमंद
महासमुंद:ट्रेन से कटकर मौत
महासमुंद (काकाखबरीलाल).बेलसोंडा महासमुंद रेलवे
स्टेशन के बीच रेल ट्रेक पर एक अज्ञात
पुरूष की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार रविवार शाम करीब 6
बजे घटना की सूचना मिली। पुलिस ने
बताया कि घटना की सूचना टीकाराम
43 वर्षीय निशाद पुत्र हरिराम, रेलवे कर्मचारी
रेलवे कॉलोनी निवासी महासमुंद ने दी है।
बहरहाल, पुलिस ने मामले में मर्ग कायम
कर जाँच विवेचना में लिया है।