महासमुंद:मैरीज पैलेस के पास बाईक पार
महासमुंद( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में नोहर निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम धौराभाठा थाना खल्लारी जिला महासमुन्द का रहने वाला है, जय मां शितला बैड पार्टी धौराभाठा में टासक बजाता है । दिनांक 29.01.2024 के दोपहर 01.00 बजे स्वयं और साथी सभी 03 अलग अलग मोटर सायकल से राजेश शर्मा निवासी खट्टी की लडकी की आयुशी शर्मा की शादी कार्यक्रम मे बाजा बजाने के लिये चावला मैरीज पैलेस महासमुन्द आये और अपने अपने मोटर सायकल को बाहर में खडी कर अंदर चले गये। दिनांक 30.01.2024 के शाम करीबन 06.30 बजे घुमते हुये देखे की जहा जहा मोटर सायकल खडी किये थे वहा पर मोटर सायकल खडी थी कि कुछ समय बाद करीब 07.25 बजे बाहर आकर देखा तो मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्र0 CG 06 GL 7679 जहा खडी किया था वहा पर नहीं था आस पास पता तलाश किया कोई पता नहीं चला। मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्र0 CG 06 GL 7679 जिसका इंजन नंबर HA11ENJHF25900, चेचिस नं0 MBLHAR239JHF18285 कीमत करीबन 20000 रूपये की था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.