महासमुंद: NSS कैम्प में छात्र छात्राओं को पुलिस के संरचना,अधिकारीयों तथा कार्यो की दी गई जानकारी
महासमुंद (काकाखबरीलाल).पुलिस अधीक्षक महासमुंद के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी बुंदेली श्री उत्तम तिवारी द्वारा बताये अनुसार दिनांक 02/02/2024 को ग्राम भरकोनी मे आयोजित श्री बुढ़ान शाह शासकीय महाविद्यालय के 07 दिवसीय NSS कैम्प के आज चौथे दिन NSS कैम्प प्रभारी अधिकारी तथा छात्र छात्राओं द्वारा चौकी बुंदेली भ्रमण पर आने पर उन्हें चौकी परिसर घुमाया गया साथ ही चौकी मे होने वाले कार्यो के बारे मे बताकर पुलिस विभाग की संरचना, वरिष्ट अधिकारीयों तथा अधिकारीयों के कार्य व उनके अधिकार क्षेत्र के बारे मे छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम मे प्र.आर.प्रेमलाल कर,महेन्द्र ठाकुर आर. मोतीलाल दीवान,मोहन ध्रुव,हीरालाल ध्रुव,राकेश यादव तथा Nss कार्यक्रम अधिकारी पंकज भोई,सहा.प्राध्यापक दीपांजली नेताम,सहा.ग्रेड 01 गेश्वर दीवान,अतिथि व्याख्याता प्रभा देवांगन,अतिथि व्याख्याता चित्तेश्वरी साहु तथा NSS के लगभग 40-50 छात्र छात्रायें उपस्थित थे।