विजय कुमार चौहान, काकाखबरीलाल@ बसना। सरायपाली विधायक चातुरी डिग्री नंद के द्वारा सरायपाली विधानसभा के प्रत्येक ग्राम में गणतंत्र यात्रा निकाली जा रही है इसी तारतम्य में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25 जनवरी को बसना ब्लॉक अंतर्गत भंवरपुर में गणतंत्र यात्रा का आयोजन होना है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होने भंवरपुर पहुंच रहें है।
ज्ञात हो कि स्थानीय विधायक चातुरी नंद के द्वारा विधानसभा अंतर्गत विभिन्न गांवों में बापू के विचारों को जन – जन तक पहुंचाने एंव लोगों में बापू के आदर्शों पर चलने की अपील करते हुए गांव – गांव जाकर लोगों से यात्रा के माध्यम से मिल रही हैं एंव बापू के विचारों को जन – जन तक पहुचाने के लिए गणतंत्र यात्रा निकाली है। जिसका अयोजन विभिन्न तिथियों में भिन्न- भिन्न ग्रामों में सम्पन्न होना है। आगामी 25 जनवरी को बसना ब्लॉक के भंवरपुर में गणतंत्र यात्रा होना है जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस यात्रा में शामिल होने भंवरपुर आएंगे और बापू के विचारों को यात्रा का माध्यम से लोगों को बताएंगे। इसको लेकर भंवरपुर के स्थानीय कांग्रेसी नेताओं की कल देर शाम अहम बैठक रखी गयी थी ।