महांसमुद : ईट के टुकड़े से सिर पर हमला
महांसमुद (काकाखबरीलाल) . आरक्षी केद्र में कमलेश सांवरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम गौरखेडा का रहने वाला हैं, खेती किसानी का काम करता हैं। कक्षा 08वीं तक की पढाई किया हैं, दिनांक 04.07.2023 को गांव के नीम चौक में राज कुमार के द्वारा मिटिंग रखा था जिसमें सम्मिलित होने गया था जहां पहले से ही बहुत सारे लोग इक्कठा हो गये थे जहां गांव का ईश्वर सांवरा एवं उसका लडका पोषन सांवरा भी थे। मिटिंग के दौरान वाद विवाद होने लगा इसी दौरान रात्रि करीब 09 बजे ईश्वर सांवरा देख कर गंदी गंदी गालियां देने लगा जिसे मना किया तो ईश्वर सांवरा एवं उसका लडका पोषन सांवरा दोनों एक राय होकर आज तुझे जान से मार देंगे कहते हुये ईश्वर सांवरा के द्वारा वहीं पास में पडे ईट के टुकडै से सिर में मारा जिससे खुन निकलने लगा तथा पोषन सांवरा हाथ मुक्का से मारपीट किया है। उनके द्वारा मारपीट करने से सिर, नाक एवं माथा में चोटे आयी है। घटना को पत्नी प्रेम कुमारी एवं गांव के अंगद चन्द्राकर एवं तोरण बरीहा तथा अन्य लोग बीच बचाव एवं देखे सुने है पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.