सरायपाली
सरायपाली :जिज्ञासा का चयन नवोदय में
सरायपाली. शासकीय प्राथमिक शाला हर्राटार की छात्रा जिज्ञासा पारेश्वर ,पिता नरेश पारेश्वर, माता पुष्पा पारेश्वर का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय छिंदपाली के लिए हुआ है,जिज्ञासा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी सरोज चौधरी , ग्राम चट्टीगिरोला के कुशल मार्गदर्शन में की ,जिज्ञासा ने बतायी कि चौधरी द्वरा साप्ताहिक टेस्ट परीक्षा में पुरस्कृत कर हमेशा प्रोत्साहित किया। लुकेश ध्रुव ,नवाचार एक पहल समूह द्वारा समय-समय पर जांच परीक्षा आयोजित कर परीक्षा में होने वाली त्रुटियों को दूर कराया एवं उत्साहवर्धन किया। जिज्ञासा के चयन होने पर विद्यालय के प्रधान पाठक सुशील चौधरी, शिक्षक रोशन भोई एवं संकुल के समस्त शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त की एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई बधाई दिए ।