महांसमुद: मारूती कार के ठोकर से यूवक को लगी चोट
महांसमुद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केंद्र में राजेश चेलक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 06.01.2023 को बिरकोनी में बरबसपुर रोड पर दुकान से मिक्चर नमकीन लेकर मोटर साकयल से टिक कर खा रहा था कि उसी समय शाम करीब 06.00 बजे हाईवे की ओर से एक मारूती कार क्रमांक CG04ML 1576 का चालक अपनी कार को काफी तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर उन्हें ठोकर मारा मोटर सायकल के साथ वह गिर कर बेहोश हो गया था। होश में आया तो देखा एक्सीडेन्ट करने वाली कार खडी थी तथा उनके मोबाईल विवो कम्पनी का मोबाईल व नगदी पैसा खो गया था। उन्हें शिव कुमार महिलांग व जीत परमार ने पानी पिलाया तथा उठाकर डयल 112 की गाडी से मुझे लेकर शासकीय हास्पीटल महासमुन्द लाकर ईलाज हेतु भर्ती कराये ईलाज के दौरान बरबसपुर गांव के राजेन्द्र कुमार निषाद का लडका व विष्णु चन्द्राकर आये और बोले की तुम्हारा ईलाज हम बाहर ले जा कर करायेगें इस बात को स्वीकार करते हुये उनके साथ अपनी पत्नी रिना चेलक के साथ उनके कार में बैठ कर ग्राम जोरा गये वहां बैध के द्वारा पट्टी दवाई किये और वापस ग्राम बरबसपुर ससुराल में छोड कर जाते वक्त राजेन्द्र निषाद का लडका बोला तुम अपने पैसा से ईलाज करवाते हुये मोटर सायकल बनवा लेना उसके बाद से उनसे बात करने की कोशिश किया पर बात नही हुआ। मारूती कार क्रमांक CG04ML 1576 का चालक एक्सीडेन्ट करने से दांये पैर के घुटने एवं सिर में चोट आयी है। घटना को शिव कुमार महिलांग व जीत परमा देखे सूने है। पुलिस ने279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.