तुमगांव :बैराज घुमने गए युवक की बाईक पार
तुमगांव (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में हेमराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम गढसिवनी में रहता है खेती किसानी काम करता है कक्षा 10 वीं तक पढा है कि दिनांक 30.12.22 को वह अपनी मोटरसायकल स्प्लेन्डर प्रो क्रमांक CG 04 KP 3442 से अपने दोस्त केशव कुमार शर्मा से मिलने दोपहर करीबन 03.00 बजे समोदा बैराज ग्राम अछोला गया था । अपनी मोटरसायकल को समोदा बैराज नाका के पास खडी कर अपने दोस्त के साथ बैराज घुमने गया था कि शाम करीबन 05.00 बजे वापस आकर देखा तो जहां पर वह अपनी मोटरसायकल खडी किया था । उस जगह में मेरी मोटरसायकल नहीं थी , आसपास पता तलाश किया, पता नहीं चला । कोई अज्ञात चोर मेरी मोटरसायकल स्प्लेन्डर प्रो क्रमांक CG 04 KP 3442 जिसकी इंजन नंबर HA10ELCHH26405 चेचिस नंबर MBLHA10ASCHH25403 कीमती करीबन 20,000 रूपये को चोरी कर ले गया है। पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है