महासमुंद :2 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस ने मध्यप्रदेश निर्मित 2 लाख रुपए कीमती अंग्रेजी शराब के साथ पूर्व पार्षद समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को एसपी धर्मेंद सिंह ने बताया कि 30 को मुखबिर से सूचना मिली कि छोटा हाथी क्रमांक CG 10 R 0138 में अधिक मात्रा में शराब लेकर नदी मोड़ घोड़ारी की ओर से तुमगांव की ओर परिवहन करते जा रहे हैं. सूचना पर थाना तुमगांव और साइबर सेल की टीम NH-53 अमावस मोड़ तुमगांव पहुंची. जहां घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोका गया. वाहन में दो व्यक्ति सवार थे. पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम संजय मंधान (57) निवासी कृष्णानगर वार्ड-9 पहाड़ी चौक गुढ़ियारी रायपुर और बाजू सीट में बैठे ने मुनेश्वर चौहान (32) निवासी साहू पारा पानी टंकी के पीछे चंगोराभांठा बताया.
वाहन की तलाशी लेने पर 11 कार्टून में ROYAL STAG Classic Whisky प्रत्येक कार्टून में 12-12 बोतल सीलबंद अंग्रेजी शराब, 4 कार्टून में ROYAL CHALLANGE Gold Whisky प्रत्येक कार्टून में 12-12 बोतल सीलबंद अंग्रेजी शराब मिली. उक्त शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज मांगा गया, जिस पर कोई कागजात व लाइसेंस नहीं होना बताए. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मध्य प्रदेश निर्मित शराब को महासमुंद क्षेत्र में खपाया जाना था. आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 135 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 1,99,800 रुपए, वाहन कीमती 4 लाख रुपए, दो मोबाइल कीमती 22 हजार रुपए, नकदी रकम 4100 रुपए कुल जुमला 6,25,900 रुपए जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संजय मंधान पूर्व में भाटापारा क्षेत्र से पार्षद रह चुका है.