सरायपाली : पैसा देने का औकात नहीं है कहकर मारपीट मामला दर्ज
सरायपाली. सरायपाली आरक्षी केन्द्र में रन्जु महापात्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वार्ड नं0 03 महलपारा सरायपाली में रहती हैं । घर गृहस्थी कि काम करती है । एचडीएफसी बैंक से महिला समुह लोन 50,000 रूपये की ली है जिसमें से 02 किश्त बची है। दिनांक 30 अगस्त के दोपहर 12.00 बजे आरएम मैनेजर अलेख पण्डा कर्ज के किश्त के वास्ते वे घर आये हिसाब नहीं मिलने पर वह उन्हें ऑफिस बुलाया तो वे हिसाब करवाने एचडीएफसी बैंक गयी आरएम मैनेजर को बोली कि उनके जितना पैसा पटा है उसका रसीद दो व 20,000 रूपया जिसका रसीद नहीं बनाये हो उसे वापस दो बोलने पर वह उन्हें हिसाब देने के वास्ते बैठाया कुछ देर तक हिसाब नहीं दिया तो वह चिल्लाने लगी तो वह बाहर निकलकर ,बोला कि वह पैसा न हीं लिया हूं पैसा देने का औकात नहीं है कहकर दबाने की कोशिश किया कालर पकड लिया वह आवेश में आकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया मारपीट करने से दाहिने हाथ के कलाई सिर में चोट लगकर दर्द हो रही है।घटना को बैंक में उपस्थित ग्राहक एवं कर्मचारियो ने देखे सुने बीच बचाव किये है। पुलिस ने प्राथिया कि शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.