धारदार चाकू लहराते युवक दबोचा गया
सरायपाली (काकाखबरीलाल). पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में अपराध एवम अपराधिक गतिविधिओ पर अकुंश लगाने व अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगो के धड़पकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को दिनाक 19/06/23 को जरिए मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति बाजारपारा में तलवार लेकर घूम रहा है लोगों को डरा धमका रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाकर घेराबंदी किए जो अपने हाथ में तलवार लेकर आने जाने वालो को डरा धमका रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम करण बेहरा पिता श्याम बेहरा उम्र 19 वर्ष साकिन बाजारपारा वार्ड नंबर 10 सरायपाली थाना सरायपाली का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक लोहे का धारदार तलवार, एक बटनदार स्टील का धारदार चाकू एवम एक स्टील का कमानीदार धारदार चाकू कीमती =500 रूपये को समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आम्स एक्ट का अपराध पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 158/2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई डामनलाल नागवंशी आरक्षक योगेंद्र बंजारे, मानवेन्द्र ढिढी, कमल जांगड़े, व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा