महासुमंद

रात को 3 बजे रुपए गिनने उठा तो पता चला घर में हो गई चोरी

तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बेलटुकरी के एक घर में चोरी हो गई है। अज्ञात चोरों ने पूजा कमरे में रखे बैग को चोरी कर ली, जिसमें दुकान की बिक्री रकम थी। इसके साथ ही अज्ञात चोरों ने घर में खड़ी बाइक व सोने चांदी के जेवरात व मोबाइल को भी पार कर दिया। तुमगांव पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चारों ने वारदात को 5-6 अगस्त की दरम्यानी रात अंजाम दिया है। इधर, पुलिस चोरों की पतासाजी में जुट गई है।मामला दर्ज:रात को 3 बजे रुपए गिनने उठा तो पता चला घर में हो गई चोरी
महासमुंद10 घंटे पहले
तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बेलटुकरी के एक घर में चोरी हो गई है। अज्ञात चोरों ने पूजा कमरे में रखे बैग को चोरी कर ली, जिसमें दुकान की बिक्री रकम थी। इसके साथ ही अज्ञात चोरों ने घर में खड़ी बाइक व सोने चांदी के जेवरात व मोबाइल को भी पार कर दिया। तुमगांव पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चारों ने वारदात को 5-6 अगस्त की दरम्यानी रात अंजाम दिया है। इधर, पुलिस चोरों की पतासाजी में जुट गई है।

तुमगांव थाना प्रभारी विनोद शर्मा ने बताया कि ग्राम बेलटुकरी निवासी समय लाल साहू का ग्राम समोदा हाई स्कूल के पास वेदप्रकाश नाम से किराना का दुकान है। 5 जुलाई को भी वह दुकान गया था जहां से रात 9 बजे बेलटुकरी वापस आया। दुकान से तीन दिन की बिक्री रकम नगदी को पूजा कमरे अपनी पत्नी के बैग में कपड़ों के नीचे रखा था। दूसरे दिन यानी शनिवार रात साढ़े 3 बजे नगदी रकम को गिनने के लिए उठा तो देखा तो पूजा कमरे में बैग नहीं था। इसके बाद बाहर तरफ जाकर देखा तो दरवाजा खुला था और आंगन में रखी बाइक नहीं थी। चोरी की शंका होने के बाद घर में रखे और सामानों को चेक किया तो कूलर के उपर रखा मोबाइल व कमरे में रखे जेवर नहीं थे।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!