छत्तीसगढ़
महासमुंद : जिले में अब तक 226 मिलीमीटर औसत वर्षा
महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2022 से अब तक 226.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा पिथौरा विकासखंड में 286.6 मिलीमीटर, बसना में 281.3 मिलीमीटर, सरायपाली में 161.2 मिलीमीटर, महासमुंद विकासखंड 253.6 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 148.7 मिलीमीटर बागबाहरा ब्लॉक में दर्ज की गई। आज 07 जुलाई को 21.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में आज पिथौरा तहसील में 45.0 मिलीमीटर, बागबाहरा तहसील में 27.0 मिलीमीटर, बसना तहसील में 20.0 मिलीमीटर, सरायपाली तहसील में 7.3 मिलीमीटर एवं महासमुंद तहसील में 5.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।