सारंगढ़ से ओमकार केशरवानी की रपट भारत बंद के समर्थन में सारंगढ़ महाबंद का आह्वान
सारंगढ़- भारत बंद के समर्थन में सारंगढ़ महाबंद को लेकर सारंगढ़ के स्थानीय सतनामी समाज के जनप्रतिनिधियों ने नगर में घूम घूम कर प्रतिष्ठानों को बंद करने आह्वन किया, गौरतलब हो कि 21 मार्च को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति उत्पीड़न अधिनियम की जो व्यवस्था की गई है इससे अनुसूचित जाति जनजाति को दी गई सामाजिक सुरक्षा लाभ समाप्त हो चुकी है,जिसके लिए विगत दिवस मौहर भांठा सतनाम भवन में संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी और 2 अप्रेल भारत बंद के समर्थन में सारंगढ़ बंद का निर्णय लिया गया था ,प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सारंगढ़ बंद पर बड़ी संख्या में सारंगढ़ तहसील के समस्त ग्राम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के लोग इकठ्ठा होंगे जिसके लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है,कल नगर बंद कराने आज आह्वन पर निकले जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से सतनामी परिषद सारंगढ़ अध्यक्ष शंकर जांगडे,घनश्याम मनहर,गनपत जांगडे,अधिवक्ता रमेश अनन्त,कन्हैया जांगडे ,बिनोद भारद्वाज, रामचरण कुर्रे ,मीडिया से किशोर मनहर,राहुल भारती,व बड़ी संख्या में समाज के जनप्रतिनिधि ,कमर्चारी ,युवा वर्ग मौजूद रहे।