सरायपाली
सरायपाली : भंडारा खाना खा कर वापस आ रही बच्ची को वाहन ने कुचला हुई मौत
गोविंद बरिहा ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पाइकपारा चौकी बलौदा थाना सरायपाली का निवासी है मजदूरी करता है । पुत्री मानसी बरिहा उम्र 2 साल 6 माह आज दिनांक 27.05.22 को सुमित्रा विशाल एवं तीन बच्चों के साथ भंडारा में खाना खाने के लिए पाइकपारा बस्ती अंदर गये थे। लगभग 3 बजे खाना खाकर वापस लौट रहे थे कि बलौदा की ओर से एक अज्ञात वाहन का चालक अपने वाहन को तेजी एवं लावरवाही पूर्वक चलाकर मेरी पुत्री मानसी बरिहा को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिसे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल सरायपाली लेकर आये थे। जहां इलाज के दौरान मेरी पुत्री मानसी की मृत्यु हो गई है। घटना को सुमित्रा विशाल , साथ में गये बच्चे तथा अन्य लोग देखे पुलिस ने 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.