छत्तीसगढ़
सरायपाली: बालसी में अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
सरायपाली पुलिस को आज 02.05.2022 को मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम बालसी में अमृतलाल नाम का व्यक्ति अपने घर के सामने अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री हेतु रखकर ग्राहकों का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची जहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पकडकर पूछताछ करने पर अपना नाम अमृत लाल रात्रे पिता नान्हूराम रात्रे उम्र 50 साल जाति सतनामी साकिन बालसी थाना सरायपाली का रहने वाला बताया एवं हाथ में पकडे जरिकेन में महुआ शराब होना बताया आरोपी अमृत लाल रात्रे के कब्जे से एक प्लास्टिक के पांच लीटर वाली जरिकेन में भरा लगभग 03 लीटर महुआ शराब कीमती लगभग 600 रूपये को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने 34(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.