बागबाहरा: चखना ठेला में शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहे युवक गिरफ्तार
बागबाहरा पुलिस को आज दिनांक 02/05/2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि झलप रोड बागबाहरा में नवजोत कोहली अपने चखना ठेला में लोगों को शराब पीने- पिलाने की संसाधन उपलब्ध करा रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर नवजोत कोहली के चखना ठेला झलप रोड बागबाहरा पहुंचकर रेड किया गया । जहां पर पुलिस को आते देख शराब पीने वाले भाग गये। चखना ठेला में एक व्यक्ति मिला जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम नवजोत कोहली पिता तरनजीत सिंह कोहली उम्र 23 वर्ष साकिन झलप चौक बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला बताया एवं पुछताछ करने पर लोगों को शराब नही बेचना केवल पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी नवजोत कोहली के कब्जे से 02 देशी प्लेन शराब की पौवा वाली शीशी जिसमें 100 -100 एमएल शराब भरी हुयी कीमती 90 रूपया, 04 नग डिस्पोजल गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही है। एवं 03 फुटे चना पैकेट के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने 36 (C) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.