छत्तीसगढ़

आज भक्तों ने की महादेव की विशेष पूजा भक्ति में शक्ति एवं बोल बम के जयकारे के साथ गुंज उठा मंदिर

सरायपाली (काकाखबरीलाल). ग्राम नयागांव एवं आज आंचलिक क्षेत्रों के सहित पूरे विश्व भर में जहां जहां भगवान शिव के भक्त गण हैं वहां वहां आज श्रावण मास के तृतीय सोमवार में शिव भक्त भगवान शिव की पूजा अर्चना करके आज भगवान शिव की सोमवार व्रत रखकर के भगवान की बेलपत्र धतूरा पुष्प गुड़हल आक मंदार शमी पत्र दूध दही पंचामृत एवं विभिन्न प्रकार से भगवान शिव को अर्पित करके भगवान महादेव एवं आदि शक्ति मां पार्वती को प्रसन्न करने के लिए आज भक्त शिव मंदिरों में एवं जहां जहां भगवान शिव मूर्ति है वहां जाकर के भक्तगण भगवान की प्रार्थना पूजा अर्चन अभिषेक करके भगवान शिव से यही कामना कर रहे हैं कि सभी मनोकामना भगवान पूर्ण करें एवं इसी तरह सभी के ऊपर भगवान शिव एवं माता पार्वती की कृपा बनी रहे आज शिव मंदिरों में भगवान शिव के हर हर महादेव एवं बोल बम का नारा हर जगह गूंज रहा है भक्तगण श्रद्धा पूर्वक भक्ति पूर्वक आनंदमय हो करके भगवान शिव के ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए भगवान शिव के जय घोष एवं नारे लगा कर के भगवान की आराधना पूजा कर रहे है।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!