छत्तीसगढ़
10वीं पास युवाओं के लिए 500 पदों पर निकली भर्ती
नौकरी की बाट जोह रहे 10वीं पास बेरोजगार युवकों के लिए एक सुनहरा मौका है। दरअसल, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के बैनर तले सात अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें एक कंपनी द्वारा 500 स्थानीय दोपहिया वाहन चालकों की भर्ती की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक इस सर्विस के जरिए लोग आटो की तरह दोपहिया पर भी सवारी करते हुए गतंव्य तक पहुंच पाएंगे। इस पद के लिए आवेदकों को 10वीं पास होना आवश्यक है। इसके लिए स्वयं का दोपहिया वाहन, आरसी बुक, लाइसेंस, आधार कार्ड, स्मार्ट फोन, पेन कार्ड और पासबुक होना अनिवार्य है। इस भर्ती से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।