छत्तीसगढ़महासमुंद

छग सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में शिक्षक मनीलाल पटेल रहे अव्वल

महासमुंद(काकाखबरीलाल)। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने 17 दिसंबर 2021 को सफलतापूर्वक अपना 3 वर्ष कार्यकाल संपन्न किया । इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा स्लोगन, रील एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई थी। जिसका पंजीयन 15 दिसंबर 2021 को https://www.cgmodel.in से करना था जिसका परिणाम 21 मार्च 2022 को आ गया है। आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों में महासमुंद जिला के बसना विकासखंड के निवासी मनीलाल पटेल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जो कि एक शिक्षक हैं और अभी कविता बहार (kavitabahar.com) गैर लाभकारी साहित्यिक संस्था के संस्थापक व संचालक भी हैं।
अभी मनीलाल पटेल एक गीतकार, गायक व अभिनेता के रूप में अपना योगदान JANSI Music यूट्यूब चैनल पर भी लगातार दे रहे हैं तथा Edudepart वेबसाइट पर शिक्षक,पालक और विद्यार्थियों को जागरूकता लाने की दिशा में भी भरसक प्रयास भी कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार के विकास व विश्वास के 3 वर्ष पर मनीलाल पटेल द्वारा रचित स्लोगन :-

भुइंया ला महकाय बर,  महानदी के धार हे।
किसान के गोठ सुनैय्या, छत्तीसगढ़ सरकार हे।
फसल के सही कीमत जाने, रोजी रोटी अपार हे।
गरवा बर गोठान बनैय्या, छत्तीसगढ़ सरकार हे।
हाथ ल अब मजबूत करव, यही सबो बर सार हे ।
3 साल हमर स्वाभिमान के, छत्तीसगढ़ सरकार हे।

-मनीभाई नवरत्न (मनीलाल पटेल)

शीर्ष 10 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर Edudepart Team में से  सतीशस्वरूप पटेल, चंद्रप्रकाश नायक, स्टाफ के सहयोगी शिक्षक हेमसागर पटेल,  लता नायक , कविता बहार के सभी साहित्यकार, शिक्षा विभाग बसना  बीईओ  जे आर डहरिया,बद्री विशाल जोल्हे ,  व्ही शुक्ला ,  एल एस कंवर ने हार्दिक बधाई एवं अन्य शिक्षक साथियों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!