छत्तीसगढ़

जिले में 23 मार्च से होगा समाधान शिविरों का आयोजन

शासन एवं आम जनता के मध्य परस्पर संवाद स्थापित करने सहित ग्रामीणों की मांग एवं समस्याओं के निराकरण और जनकल्याणकारी योजनाओं के कारगर क्रियान्वयन के उद्देश्य से जिले में आगामी 23 मार्च से समाधान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने उक्त समाधान शिविरों में आम जनता से रूबरू होकर उनकी मांग एवं समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनकर निराकरण किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। जिले में समाधान शिविरों के आयोजन की कड़ी में 23 मार्च को बीजापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत गंगालूर, भैरमगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत कुटरू, भोपालपटनम ब्लाक के ग्राम पंचायत मद्देड़ तथा उसूर ब्लाक के ग्राम पंचायत ईलमिड़ी में समाधान शिविर आयोजित की जायेगी। इसी तरह 25 मार्च को बीजापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत तोयनार, भैरमगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत बेदरे, भोपालपटनम ब्लॉक के ग्राम पंचायत बारेगुड़ा तथा उसूर ब्लाक के ग्राम पंचायत बासागुड़ा में समाधान शिविर आयोजित की जायेगी। वहीं 30 मार्च को बीजापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत नैमेड़, भैरमगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत मिरतुर, भोपालपटनम ब्लॉक के ग्राम पंचायत चेरपल्ली और उसूर ब्लॉक के ग्राम पंचायत तर्रेम में  समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह 1 अप्रैल 2022 को बीजापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कान्दुलनार, भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत फरसेगढ़, भोपालपटनम ब्लॉक के  ग्राम पंचायत तारलागुड़ा तथा उसूर ब्लॉक के ग्राम पंचायत उसूर में समाधान शिविर आयोजित की जायेगी। उक्त सभी समाधान शिविरों के पूर्व आस-पास के ग्राम पंचायतों के अंतर्गत समस्त मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार करने सहित ग्रामीणों की मांग-समस्या संबंधी आवेदन पत्र प्राप्त कर संबंधित ग्रामीणों की शिविर में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। समाधान शिविर आयोजन के लिए संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नोडल अधिकारी होंगे। वहीं जनपद स्तरीय समाधान शिविर सम्बधित एसडीएम की अध्यक्षता में संम्पन्न होगी। इन समाधान शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी नियत तिथि को प्रातः 10 बजे से उपस्थित होकर ग्रामीणों की मांग एवं समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे। उक्त समाधान शिविरों में राजस्व संबंधी नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, डायवर्सन मामलों के निराकरण के साथ ही जाति-निवास एवं आय प्रमाण पत्र प्रदाय किये जायेंगे। वहीं सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत पेंशन हेतु आवेदन पत्र तथा कृषि मत्स्यपालन, पशुपालन, उद्यानिकी विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर हितग्राहियों का चयन किया जायेगा। इसके साथ ही श्रम पंजीयन कर ई-श्रम कार्ड प्रदान किया जायेगा। वहीं रोजगार पंजीयन, आधार कार्ड पंजीयन, आयुष्मान कार्ड पंजीयन, हेल्थ आईडी बनाने एवं नवीन राशन कार्ड बनाने सहित बैकिंग सेवाएं यथा बैंक खाता खोलने सहित बैंक ऋण प्रदाय हेतु प्रकरण तैयार किया जायेगा। समाधान शिविरों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, अंत्यावसायी सहकारी समिति की स्वरोजगार योजनाओं, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की स्वरोजगार योजनाओं सहित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा योजना तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार  योजनान्तर्गत लाभान्वित करने के लिए जनसाधारण और युवाओं से आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा। समाधान शिविरों में शासन की समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन सम्बन्धी समस्या-शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया जायेगा। समाधान शिविरों के दौरान चिकित्सा शिविर लगाकर जनसाधारण का स्वास्थ्य परीक्षण सहित उपचार सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!