छ.ग. वैष्णव महासभा (युवा इकाई) बसना के गठन हेतु बैठक सम्पन्न.. आशुतोष वैष्णव बने ब्लॉक अध्यक्ष..
शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो/काकाखबरीलाल: आज दिनांक 01-07-2018 दिन रविवार को रेस्ट हाउस बसना में छ.ग. वैष्णव महासभा(युवा इकाई)बसना के गठन हेतु बैठक रखी गई।बैठक में छ.ग.श्री वैष्णव महासभा(युवा इकाई),महासमुंद के जिलाध्यक्ष श्री शुकदेव दास वैष्णव,जिला महासचिव श्री जीतू वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र वैष्णव,जिला उपाध्यक्ष श्री सुनील वैष्णव, जिला सचिव श्री भूदेव वैष्णव व ब्लॉक अध्यक्ष सरायपाली श्री मोतीचरण वैष्णव के उपस्थिति में सर्वसम्मति से आशुतोष वैष्णव जी को ब्लॉक अध्यक्ष, भुवनेश्वर वैष्णव महासचिव,श्री चारूचंद्र वैष्णव व श्री प्रदीप वैष्णव उपाध्यक्ष, श्री सुमंत वैष्णव सचिव, श्री विक्की वैष्णव सह-सचिव,श्री पंकज वैष्णव को मीडिया प्रभारी बनाया गया।कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में श्री दीनबन्धु वैष्णव, गोपीकृष्ण वैष्णव, रूपेश वैष्णव, दीपक वैष्णव, भावेश वैष्णव, मुकेश वैष्णव, गोविंदा वैष्णव, कुलेश्वर वैष्णव, भूषण वैष्णव, नारायण वैष्णव, बिजेश्वर वैष्णव, नागेश्वर वैष्णव, राकेश वैष्णव, किशोर वैष्णव, राजकुमार वैष्णव व बिरंचि वैष्णव जी का मनोनयन किया गया।
छ.ग.श्री वैष्णव महासभा(युवा इकाई),बसना के सभी मनोनीत कार्यकारिणी पदाधिकारियों को छ.ग.श्री वैष्णव महासभा की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।