छत्तीसगढ़
बैंक के शाखा प्रबंधक, कैशियर और लिपिक के खिलाफ थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
बैंक के शाखा प्रबंधक, कैशियर और लिपिक के खिलाफ बालोद थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. दरअसल जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा निपानी में खाताधारकों के पैसा की हेराफेरी का मामला सामने आया है, जिसमें 400 से अधिक किसान जांच में पीड़ित पाए गए हैं. जिसके बाद नोडल अधिकारी ने 5 किसानों की शिकायत के आधार पर वहां पदस्थ 3 कर्मचारियों पर बालोद थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है.
मामले का खुलासा तब हुआ जब एक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के खाताधारक अपना एफडीआर तोड़ने और पैसे निकालने गया था. जब उनके खाते में पैसा नहीं होने की जानकारी मिली तब एक-एक कर अन्य खाताधारकों के पैसे से भी उनके खाते से गायब मिले.