पति के साथ एक रात रहकर मायके लौटी नई दुल्हन ने लगाई फांसी, मेहंदी छूटने से पहले फंदे पर लटकते मिली लाश
राजनांदगांव जिले में शादी के दो दिन बाद नवविवाहिता दुल्हन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गंडई-पंडरिया नगर से 1 किमी. दूर ग्राम कृतबांस में रविवार की है। जहां 10 फरवरी को शादी के बंधन में बंधी युवती ने 12 फरवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जबकि 13 फरवरी को उसकी विदाई होने वाली थी। 10 फरवरी को शादी हुई और 13 फरवरी को उसे ससुराल जाना था, लेकिन इस बीच 12 फरवरी की रात युवती फंदे पर लटकते पाई गई। इस घटना से घर वाले सदमे में है, तो गांव में मातम पसर गया है।नवविवाहिता की आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है। शिकायत के बाद तहसीलदार त्रिभुवन वर्मा और पुलिस ने पंचनामा कराया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम कृतबांस में 10 फरवरी को पेशे से राज मिस्त्री बंशीलाल श्रीवास ने अपनी 21 वर्षीय बेटी ज्योति का विवाह ग्राम बिरोदा निवासी लवकुश श्रीवास से कराई। ज्योति के भाई छन्नू श्रीवास का भी विवाह हुआ। उनकी शादी घटोली खमरिया निवासी लड़की के साथ हुई।
आधी रात बरामदे में लटक रहा था लाश
परिजनों ने बताया कि ज्योति 11वीं तक पढ़ी थी। दो भाइयों के एक बहन की पूरे रस्मों-रिवाज के साथ शादी हुई। डोली में बैठकर वह अपने ससुराल पहुंची, दूसरे दिन चौथिया बारात के साथ वह अपने माइके लौट आई। 13 फरवरी को परिजन उसकी विदाई कराने की तैयारी में थे। इस बीच 12 फरवरी की रात उसने अपने पति से रात में बातचीत भी की, लेकिन रात को जब उसकी भाभी बाथरूम के लिए उठी तो घर के बरामदे में ज्योति की लाश लटकते देख वह चकरा गई। घर के सभी लोग उठ गए। घटना की सूचना परिजनों ने सुबह 7 बजे गंडई थाने में दी।आत्महत्या की घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। शादी के बाद अचानक ही युवती द्वारा आत्महत्या कर लेने से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। क्योंकि जिस स्थान पर ज्योति का शव फंदे पर मिला, उसकी हाइट बहुत कम है। साथ ही पास में ही मोटर साइकिल भी रखी हुई थी, जिसके सहारे युवती आसानी से आखरी वक्त तक बच सकती थी। अब पीएम रिपोर्ट से ही मामले का स्पष्ट रूप से खुलासा होगा। सनत सोनवानी, थाना प्रभारी गंडई ने बताया कि कृतबांस गांव में एक लड़की ने आत्महत्या की है। मर्ग कायम किया गया है, आत्महत्या क्यों की है। अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल लड़की की पीएम कराकर डेडबॉडी को परिजनों को सौंप दिया गया है।