छत्तीसगढ़

सरायपाली: जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली में प्रवेश प्रारंभ 30 नवंबर अंतिम तिथि

सरायपाली (काकाखबरीलाल) .जवाहर नवोदय विद्यालय सराईपाली में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। जवाहर नवोदय विद्यालय सराईपाली के वाइस प्रिंसिपल डॉ. राजेन्द्र यदु ने बताया कि कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक का है । जिसमें महासमुन्द जिले के सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 5वीं उत्तीर्ण छात्र – छात्रा जिनका जन्म 01 मई 2009 से 30 अप्रेल 2013 के मध्य हो वो आवेदन कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए संस्था की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं । किसी भी प्रकार की परेशानी या  जानकारी के लिए सीधे जवाहर नवोदय विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल डॉ. राजेन्द्र यदु से 94255 60414 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।
जवाहर नवोदय विद्यालय एक सहशिक्षा युक्त आवासीय विद्यालय जहां हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से सीबीएसई बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षण कार्य होता है
ग्रामीण विद्यालयों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं अनुसूचित जाति, जनजातियों के छात्र-छात्राओं के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय एक वरदान जैसा है। जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा निःशुल्क है एवं चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा ही गणवेश, पाठ्य पुस्तकें, कॉपियां एवं दैनिक उपयोग की प्रत्येक सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। नवोदय विद्यालय में विद्यार्थी 12वीं कक्षा तक अध्ययन करते हैं। यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को तैयार कराया जाता है। विद्यालय में खेलकूद एवं पाठ्य सहगामी क्रियाओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि विद्यार्थी का समुचित व्यक्तित्व का विकास हो सके। उन्होंने इसके लिए  पालकों एवं विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि इस स्वर्णिम अवसर का उपयोग अवश्य करें और जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा में शामिल होवे

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!