छत्तीसगढ़
पंचायत भवन के खंभे में लगा लाईट महिनों से है बंद…. गाँव के मुखिया ने कहा शीघ्र करेंगे ठीक
सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली थाना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चकरदा में पंचायत द्वारा लगाया गया पंचायत भवन के पास स्थित खंभे में लगाया गया लाईट महिनों से खराब है, वही सरकार एक तरफ गाँव में बिजली का पहुंचाने का वादा करती है, लेकिन जब पंचायत भवन के पास स्थित खंभे में लगे लाईट महिने भर से बंद है इस दिशा में इसको सुधार के लिए गाँव की मुखिया सरपंच द्वारा किसी प्रकार की कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है. वही पंचायत के पास अंधेरे का होने से लोगों में काफी आक्रोश है व पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. इस सबंध में काकाखबरीलाल की टीम ने संपर्क किया तो सरपंच ने कहा कि लाईट की इस खराबी को कुछ ही दिनों में ठीक कर लिया जायेगा अब देखना होगा कि यहाँ की प्रशासन क्या कदम उठा पाती है. यह तो आने वाले समय में पता चल पायेगा.