सरायपाली
सरायपाली: जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा 11 अगस्त को
सरायपाली( काकाखबरीलाल).जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली जिला महासमुंद में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा बुधवार 11 अगस्त 2021 को जिले के 28 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि सभी पंजीकृत परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है। इसके उपरांत सभी परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड संबंधित परीक्षा केंद्र में प्रस्तुत करना होगा तथा विद्यार्थियों को निर्धारित कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।