प्रेमी जोड़े ने मौत को लगाया गले….. करना चाहते थे विवाह लेकिन उम्र और …
बालोद (काकाखबरीलाल). प्रेमी जोड़े ने फांसी एक साथ फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना गुरूर थाना क्षेत्र के डोटोपार की है।
जानकारी के मुताबिक पलारी निवासी अजय साहू 17 वर्ष का ओझागहन की रहने वाली रोशनी नेताम 16 वर्ष से प्रेम प्रसंग था। लगभग तीन सालों से दोनों एक दूसरे से प्रेम कर रहे थे और दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन अलग अलग जाती और नाबालिग होने के कारण घर वाले इनके इस रिश्ते से राजी नहीं थे। इसी बात से परेशान दोनों चार जुलाई को घर से बिना बताए अपनी बाइक से निकले और डोटोपार ग्राम के एक पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगा ली। शव के पास ही उनकी बाइक भी मिली है। दोनो एक ही स्कूल में पढ़ाई भी करते थे।
पुलिस इस मामले में दोनों के परिजनों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल इस घटना के बाद दोनों गांव में मातम का माहौल है।