छत्तीसगढ़
प्रदेश सरकार के ढाई वर्ष पूरा होने पर भाजयुमो के पदाधिकारी मांगेगे मुख्यमंत्री बघेल से हिसाब
रायपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आज प्रदेश सरकार के ढाई साल पूरे होने का हिसाब मांगेंगे। भाजयुमो की टीम मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों के बंगले पर जाकर घोषणा पत्र के किए गए वादों को याद दिलाएंगे, यूनिवर्सिटी कैंपस और चौक चौराहों में युवाओं से सवाल भी किया जाएगा।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था, आज हम युवाओ के बीच जाकर सरकार के वादे याद दिलाएंगे, शराबबन्दी नहीं होने की वजह से राज्य की महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, जिसे देखते हुए हम मंत्रियों को शराब भेट कर उनसे ये पूछेंगे कि आपने शराब बंदी का वादा किया था जिसे अब तक पूरा नहीं किया, आज चौक चौराहों पर जाकर भी प्रदर्शन किया जाएगा।