एमएम फिश कंपनी में 30 लाख की चोरी का मामला, शराब दुकान के पास मिली युवक की लाश
रायपुर (काकाखबरीलाल) . राजधानी के माना कैंप स्थित एमएम फिश कंपनी में पिछले दिनों 30 लाख रुपए की चोरी हुई थी. इस मामले की जांच पुलिस कर रही थी. लेकिन चोरी से संबंधित कुछ सुराग हाथ नहीं लगा था. आज फिश कंपनी में काम करने वाले एक युवक की लाश मिली है. युवक का शव शराब दुकान के पीछे खुले मैदान में फांसी पर लटकी हुई मिली हैमृतक की पहचान कवर्धा निवासी वेदप्रकाश ठाकुर के रूप में पहचान हुई. शव करीब 5 दिन पुराना बताया जा रहा है. आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद एफएसएल एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घटना माना थाना क्षेत्र की है.माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि शराब दुकान पीछे खुले मैदान में एक युवक ने फांसी लगाई है. मृत युवक का शव करीब 5 दिन पुराना है. मृतक के शव की शिनाख्त वेदप्रकाश ठाकुर कवर्धा निवासी के रूप में हुई है. आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है. एफएसएल की टीम को भी सूचना दे दी गई है. प्रथम दृष्टया फांसी लगाना ही लग रहा है. युवक ने किन कारणों से फांसी लगाई इसकी जांच की जाएगी