महासमुंदमहासुमंद

अखिल भारतीय गोंड़वाना गोंड़ समाज केंद्रीय समिति की बैठक सम्पन्न.. विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा


मांधाता सिंह ठाकुर@काकाखबरीलाल/पिथौरा. पिथौरा में गोंड़वाना गोंड़ महासभा आयोजन को लेकर पारित प्रस्ताव की रूपरेखा की तैयारी बैठक के संबंध में स्थानीय राजमहल में अखिल भारतीय गोंड़वाना गोंड़ समाज केंद्रीय समिति 18 गढ़ के आहूत एवं सम्पन्न बैठक में शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई । जिसमें केंद्रीय समिति 18 के पदाधिकारियों के साथ ही इस केंद्रीय महासभा के 23 राज्यों के राज्य एवं सर्कल पदाधिकारी तथा प्रतिनिधिगण शामिल हुए । जिन्होंने अहम बिन्दुओं पर चर्चा बाद सर्वमत से इस साल 2021में मई माह के 22 व 23 तारीख को पिथौरा में गोंड़वाना गोंड़ महासभा आयोजन के लिए अखिल भारतीय गोंड़वाना गोंड़ समाज 18 गढ़ केंद्रीय समिति उपाध्यक्ष खामसिंह मांझी के मुख्यआतिथ्य में प्रस्ताव पारित किया । इसमें मुख्य रूप सभी राज्यों के लिए प्रचार-प्रसार प्रभारी नियुक्ति के साथ ही इस आयोजन के लिए सामाजिक संविधान संशोधन समिति गठन,आयोजन समिति एवं महासभा आयोजन प्रबंधन के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण समितियां गठन का प्रस्ताव भी पास किया गया।इसके अलावा भोजनावकाश बाद महासभा के लिए आयोजन स्थल चयन निरीक्षण पर जाने हेतू भी सहमति बनी । जबकि इन सबसे पहले मुख्य अतिथि खामसिंह मांझी के साथ उपस्थित समाजबन्धुओं ने पिथौरा आयोजित केन्द्रीय समिति की इस बैठक सभा का शुभारंभ इष्ट बुढा़देव की पूजा-अर्चना से की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मांझी ने बैठक सभा के प्रति अपने हार्दिक अभिनंदन के साथ विचार रखते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि अब गोंड़ समाज जाग चुका है । सभा की उपस्थिति देख कर उन्होंने कहा कि पहले इसके लिए लिखा-पढ़ी में दरख्वश,सूचना,चिट्ठी मिलने पर ही गोंड़ समाज आता था।लेकिन अब ऐसा नही है अब गोंड समाज जाग चुका हैं । उन्होंने इस दौरान केन्द्रीय समिति 18 गढ़ के पदाधिकारियों के अथक प्रयास व सब के बदौलत से गत 6 फरवरी की बैठक का भी जिक्र करते हुए इस बैठक की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । उन्होंने कहाकि फोन व वर्चुअल माध्यम से हमने कई मीटिंग और रैलियों में भाग लिए । इस बीच या इसके पहले कई कारणों से बैठक नही हो सका । इस अवसर पर उन्होंने गोंड़वाना रत्न दादा हीरासिंह मरकाम व मोतीरावण कंगाली को नमन-वंदन करते हुए कहा कि हमारे बहुत सारे गोंड़ समाज के बुजुर्गों ने देश के लिए काम किया है । गोंड़ समाज को संगठित करने के लिए कार्य किया है।मोतीरावण कंगली को अपने अच्छे मित्र बताते हुए कहा कि साहित्य के ऊपर में इन्होंने बहुत सारे गोंड़ के ऊपर में इतिहास लिखा है । हमारी भावना जिम्मेदारी ऐसी होनी चाहिए कि समाज का काम है तो तन मन धन से पहुंच जाना चाहिए । 2006 से लेकर जो हम लोगों ने 18 गढ़ को एकजुट करने का प्रयास किए थे ।अखिल भारतीय गोंड़वाना गोंड़ महासभा का गठन कर आज हम राजकीय स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गए हैं । आज दिल्ली में गोंड़ सभा मिटिंग होने की बात भी उन्होंने इस दौरान कही । वहीं बैठक सभा अवसर पर केंद्रीय सहायक सचिव ताहर सिंह ने पिछले 6 फरवरी को गोंड़वाना गोंड़ महासभा आयोजन के लिए पारित प्रस्तावों के पठन के साथ ही इस हेतू तात्कालिक तौर पर सहयोग देने वाले सूचीबद्ध नामों को भी पढ़कर सुनाया ।वहीं उन्होंने महासभा हेतु सयुंक्त बैंक खाता की जानकारी में कहा कि सहयोग की राशि इसमें सीधे ट्रांसफर किया जा सकता है । उन्होंने कहाकि 18 गढ़ के राज्यों के आलावा इन सभी राज्यों को भी महासभा में आपसी समन्वय से एकरूपता एवं संगठन के लिए काम होगा । वहीं महासभा आयोजन व्यवस्था एवं प्रबंधन पर पूर्व इंजीनियर होमसिंह मांझी ने अपनी बात रखी । इस बैठक में प्रमुख रूप में अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा 18 गढ़ के उपाध्यक्ष खामसिंह माझी , श्रीमती बसन्ता ठाकुर , भोलसिंह सिदार,होमसिंह मांझी, कार्तिक राम ठाकुर,कमलदेव नाग जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि,महासचिव यज्ञराम सिदार,सचिव ताहरसिंह ठाकुर,सत्यभामा नाग,महामंत्री मनोहर ठाकुर, रनसाय ठाकुर संयोजक , क्षेत्रो सिदार , दिलीप राय , टाकेंद्र राय , श्याम कुमार नेताम सहित 23 राज्य व सर्कल पदाधिकारी एवं प्रतिनिधिगण शामिल रहे ।

विजय हिंदुस्तानी

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 06264640291

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!