रायपुर(काकाखबरीलाल)। आभूषणों की खरीदारी की सोच रहे उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से दोनों कीमती धातुओं में जबरदस्त गिरावट आई है। सोने की कीमतों में 1900 रुपये और चांदी में 5800 रुपये की गिरावट आई है।यह गिरावट बीते छह दिनों यानि आम बजट पेश होने के बाद से शनिवार तक आई है। शनिवार छह फरवरी को रायपुर सराफा बाजार में सोना प्रति दस ग्राम 48700 रुपये(स्टैंडर्ड) और चांदी 69000 रुपये प्रति किलो रही।सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और गिरावट आ सकती है। संस्थानों में उपभोक्ताओं की पसंद के अनुसार गहनों की नई रेंज भी उपलब्ध है। इसके साथ ही कुछ संस्थानों द्वारा अभी भी बनवाई पर विशेष छूट दी जा रही है और उपहार योजनाएं भी चलाई जा रही है।सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आने के बाद से गोल्ड निवेश में तो बढ़ोतरी हुई है, लेकिन खरीदारी अभी कमजोर है। कारोबारियों का कहना है कि कीमतें गिरने के बाद से उपभोक्ताओं को अभी कीमतों में और गिरावट का इंतजार बना हुआ है, इसके चलते फिजिकल खरीदारी उतनी ज्यादा नहीं बढ़ी है।
Related Articles
Check Also
Close
-
12 वीं पास युवाओं के लिए गोल्डन चांस 50 फील्ड आफिसरों की होगी सीधी भर्तीNovember 16, 2021
-
ईओडब्ल्यू का अधिकारी बताकर यूवक ने लुट लिए 10 लाख रुपयेNovember 6, 2020