छत्तीसगढ़

सहायक प्राध्यापक की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, 1372 पदों के लिए 2896 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चयनित

काकाखबरीलाल@रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विषयों के कुल 1372 सहायक प्राध्यापकों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। सहायक प्राध्यापक के इन 1372 पदों के लिए 2896 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ है। लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर वर्गवार/उपवर्गवार चयनित अभ्यर्थियों का विषयवार साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित किया गया है। इनमें अंग्रेजी विषय के 130 पदों के लिए 199 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए योग्य पाए गए हैं। इसी प्रकार भौतिक शास्त्र के 116 पदों के लिए 192 अभ्यर्थियों, राजनीति शास्त्र के 59 पदों के लिए 143 अभ्यर्थियों, हिन्दी के 50 पदों के लिए 152 अभ्यर्थियों, गृह विज्ञान के 9 पदों के लिए 26 अभ्यर्थियों, वाणिज्य के 184 पदों के लिए 378 अभ्यर्थियों और रसायन शास्त्र के 150 पदों के लिए 247 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
इसी तरह गणित के 99 पदों के लिए 127 अभ्यर्थियों, अर्थशास्त्र के 61 पदों के लिए 170 अभ्यर्थियों, इतिहास के 56 पदों के लिए 168 अभ्यर्थियों, वनस्पति शास्त्र के 147 पदों के लिए 357 अभ्यर्थियों, प्राणीशास्त्र के 125 पदों के लिए 278 अभ्यर्थियों, भूगोल के 52 पदों के लिए 156 अभ्यर्थियों, समाजशास्त्र के 36 पदों के लिए 107 अभ्यर्थियों, भूगर्भ शास्त्र के 5 पदों के लिए 7 अभ्यर्थियों और कम्प्यूटर साईंस के 12 पदों के लिए 36 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसी प्रकार बायो टेक्नोलॉजी के 6 पदों के लिए 18 अभ्यर्थियों, कम्प्यूटर एप्लीकेशन के 20 पदों के लिए 45 अभ्यर्थियों, विधि (लॉ) के 32 पदों के लिए 25 अभ्यर्थियों, संस्कृत के 5 पदों के लिए 15 अभ्यर्थियों, माईक्रो बायोलॉजी के 8 पदों के लिए 22 अभ्यर्थियों, बायोकेमेस्ट्री के एक पद के लिए 3 अभ्यर्थियों, वानिकी के एक पद के लिए 3 अभ्यर्थियों और सूचना प्रौद्योगिकी के 8 पदों के लिए 22 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। सहायक प्राध्यापक (उच्च शिक्षा विभाग) परीक्षा 2019 के लिखित परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की अधिकृत वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर भी अवलोकन कर सकते है।

विजय हिंदुस्तानी

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 06264640291

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!