सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में प्रदेश का पहला निशुल्क ब्लड बैंक की स्थापना की गई
रायपुर (काकाखबरीलाल) . नवा रायपुर स्थित सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में प्रदेश का पहला निशुल्क ब्लड बैंक की स्थापना की गई है। मरीज के परिजनों को अब रक्तदाताओं की तलाश में नवा रायपुर से राजधानी नहीं जाना पड़ेगा। रक्तदाताओं से ब्लड लेने दूसरे शहराें से आए मरीज के परिजनों को यहां भटकना पड़ता था। उन्हें नवा रायपुर से राजधानी के ब्लड बैंक तक आना पड़ता था, जबकि सिटी बसों के अलावा आवाजाही के लिए कोई साधन यहां नहीं है। वहीं कोराेना वायरस के संक्रमण के चलते भी कई रक्तदाता अभी रक्तदान से परहेज कर रहे है। जबकि यह समय जरूरतमंदों की मदद करने का है। सत्य साईं स्वास्थ्य व शिक्षण ट्रस्ट के चेयरमैन सी श्रीनिवास ने बताया कि मरीजों की संख्या के अनुपात में रक्तदाताओं की संख्या कम हो चुकी है। जरूरतमंद मरीजों तक भी यह सुविधा नहीं पहुंच रही है। वहीं अब अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना के साथ बच्चों और सभी जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त और रक्तदाता मिल सकेंगे। साथ ही उन्होंने युवाओं को इस समय पर रक्तदान करने की अपील की है। अस्पताल के पीआरओ अजोय श्रॉफ ने बताया कि रक्त की जरूरत को देखते हुए सत्य साई संजीवनी अस्पताल के स्टाफ ने ही सबसे पहले रक्तदान किया। स्टाफ ने मरीजों के जरूरत के हिसाब से हर दिन लगने वाले ब्लड के लिए खुद की रक्तदान करने का निर्णय लिया। ब्लड बैंक के अधिकारी डॉ. हितेंद्र बंसाेड़े ने बताया कि ब्लड बैंक को विश्वस्तरीय सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही रक्तदान के कोराेना वायरस के संक्रमण से बचाव और उसके राेकथाम के लिए सभी नियमों का पालन किया जाएगा। ब्लड बैंक का शुभारंभ राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किया था। अस्पताल ने 20 अप्रैल काे कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच इसके बचाव के उपायों के साथ ओपीडी की शुरुआत की। तक से 18 मई तक 225 से ज्यादा मरीजों का इलाज करने के साथ 30 सर्जरी निशुल्क सफलतापूर्वक पूरी की जा चुकी है। इस दौरान डॉ. रागिनी पांडे, डॉ. अतुल प्रभु, डॉ. बालस्वरूप साहू, डॉ. अमिता साहू आदि उपस्थित रहे।