रायपुरसाहित्य - कविताएं

कविता के माध्यम से जानें कोरोना वायरस लक्षण व बचाव के तरीके हुलेश्वर जोशी की रचना

(रायपुर काकाखबरीलाल).

हुलेश्वर जोशी की रचना – कोरोना पर कविता

खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी
हो सकता है कोरोना, तुम मत बनना अज्ञानी
तत्काल जांच कराना, अपनी जान बचाना
टोलफ्री नंबर 011-23978046 में काॅल करना

बार-बार डेटाॅल और सेनिटाईजर से हांथ धोना
नाक, आंख और मुंह को गंदे हाथ कभी मत छूना
छींकने खांसने के दौरान मुंह को ढ़ंककर रखना
टोलफ्री नंबर 011-23978046 में काॅल करना

भीड-भाड से बचकर बच्चू तुम रहना
पार्टी सार्टि के चोचले मे अभी मत पडना
‘‘जान हे त जहांन हे’’, कहना सियान का मानना
टोलफ्री नंबर 011-23978046 में काॅल करना

सार्वजनिक स्थान में कभी मत थूंकना
हांथमिलाना छोड अभी जय जोहार करना
मिलन समारोह के नाम में संक्रमित मत होना
टोलफ्री नंबर 011-23978046 में काॅल करना


कोरोना वायरस के लक्षण
बुखार
खांसी
और सांस लेने में परेशानी

कोरोना वायरस के लिए सुरक्षात्मक उपाय (COVID-19)
१. अपने हाथों को साबुन और पानी से अकसर धोएं या अल्कोहल आधारित सेनेटाइजर का प्रयोग करें।
२. आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
३. छींकने और खांसने के दौरान अपना मुंह ढककर रखें।
४. सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें/खुले में थूकना बन्द करें।
५.यदि आपको खांसी या बुखार है तो किसी करीबी संपर्क से बचें
६. बड़े सामाजिक समारोहों करने व भाग लेने से बचें/भीड़ में जाने से बचें।

अफवाहों पर ध्यान न दें। अपने आस-पास स्वच्छता बनाएं रखें, स्वच्छ रहें – सुरक्षित रहें।

कोरोना वायरस (COVID-19) के लिए सुरक्षात्मक उपाय: यदि आपको बुखार, खांसी है और सांस लेने में परेशानी होती है, तो अपने राज्य हेल्पलाइन नंबर या स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के 24* 7 कंट्रोल रूम नंबर +91-11-23978046 पर कॉल करें।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!