कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नये कुलपति……शर्मा होगें
(रायपुर काकाखबरीलाल).
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति के रुप में बलदेव भाई शर्मा को नियुक्त किया है। बलदेव भाई शर्मा का कार्यकाल, उपलब्धियां तथा सेवा शर्ते विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम में निहित प्रावधान अनुसार होंगी।
शर्मा की नियुक्ति छत्तीसगढ़ कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय अधिनियम, 2004 (संशोधन, 2019) की धारा 11 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है
बलदेव भाई शर्मा कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति बने। श्री शर्मा दैनिक भास्कर, अमर उजाला, स्वदेश, पांचजन्य जैसे समाचार पत्रों के संपादक रहे हैं। नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष रहे श्री शर्मा मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता के संवाहक हैं। इस समय आप हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला में प्रोफेसर हैं।
प्रोफेसर बलदेव भाई शर्मा का जन्म 6 अक्तूबर, 1955 को मथुरा जिले के गाँव पटलौनी (बल्देव) में हुआ था। वे पिछले करीब पैंतीस सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय है। उन्होंने स्वदेश, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, पाञ्चजन्य, नेशनल दुनिया का संपादक का दायित्व निभाया है। उनकी ‘मेरे समय का भारत’, ‘आध्यात्मिक चेतना और सुगंधित जीवन’, संपादकीय विमर्श, अखबार और विचार, हमारे सुदर्शन जी और सहजता की भव्यता पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है। शर्मा को मध्यप्रदेस शासन का ‘पं. माणिकचंद वाजपेयी राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान’, स्वामी अखंडानंद मेमोरियल ट्रस्ट, मुंबई का रचनात्मक पत्रकारिता हेतु राष्ट्रीय सम्मान व ‘पंडित माधवराव सप्रे साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान’ सहित कई सम्मान मिल चुके हैं। नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष रहने के बाद आप संप्रति हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला में प्रोफेसर हैं।